Saturday 4 April 2020

मंदसौर यूनिवर्सिटी के छात्रों को जिस ज़ूम क्लाउड ऐप से पड़ाया जा रहा था उसके फाउंडर ने प्राइवेसी और सिक्युरिटी को लेकर यूजर्स से मांगी माफी


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम के फाउंडर और सीईओ एरिक युआन ने प्राइवेसी और सिक्युरिटी खामियों को लेकर दुनियाभर के ज़ूम यूजर्स से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वे अगले 90 दिनों में इन खामियों को दूर कर यूजर्स का भरोसा कायम करेंगे । एफ बी आई और सायबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट्स ने ज़ूम ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्युरिटी की खामियों को उजागर किया है । पिछले हफ्ते एक ऐप में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में हैकिंग का खतरा है । वहीं कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति ने ज़ूम के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है। उसने आरोप लगाया है कि कंपनी फेसबुक को अवैध रूप से यूजर्स का डेटा बेच रही है। इसी संबंध में युआन ने ब्लॉग पोस्ट में कहा , हम मानते है कि प्राइवेसी और सिक्युरिटी को लेकर हम लोगो की और अपनी ही अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए है । इसके लिए मुझे गहरा दुख है ।
#Plz Uninstall this app (zoom cloud



No comments:

Post a Comment