Saturday 11 April 2020

दुनियाभर में कोरोनावायरस के तीन टाइप , अमेरिका में "ए" टाइप से तबाही

इम्यून सिस्टम कमजोर करने के लिए लगातार बदल रहा :

 टाइप - ए ÷

* चमगादड और पेंगोलिन में मिले कोरोनावायरस जैसा 
* दुनियाभर में फैलाव की जड़ वायरस का यही प्रकार माना गया
* चीन में धीरे धीरे पर पूरी दुनिया में तेजी से फैला

टाइप - बी ÷ 


* वुहान में पाए गए वायरस का ही परिवर्तित रूप है 
* ए टाइप में मयुटेशन से बना , फैलाव की जड़ इसे है माना
* चीन में धीरे धीरे पर पूरी दुनिया में तेजी से फैला 

टाइप - सी ÷


* टाइप टू की ही संतति है , एक ही मयुटेशन अलग दिखता है 
* यूरोप में यह वाला प्रकार सिंगापुर के जरिए फैला 
* यह पहले दो प्रकरो जितना घातक नहीं है 

No comments:

Post a Comment