Monday 6 April 2020

चालबाज चीन : बुरे वक्त में इटली ने जीवनरक्षक पीपीई दान किए थे ; हालत सुधरे तो अब वहीं इटली को बेच रहा

चालबाज चीन ने कई देशों को डिफेक्टिव मास्क व किट बेचे



वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रभाव दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है । इससे निपटने के लिए विकासशील देश अन्य देशों की मदद कर रहे है । लेकिन इस मुश्किल घड़ी में चीन की चालबाज़ी सामने आयी है । ब्रिटेन की मैगज़ीन "द स्पेक्टेटर" के मुताबिक चीन में जब कोरोनावायरस का प्रसार जब चरम पर था तब इटली ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था । इटली ने चीन को निजी सुरक्षा उपकरण दान किए थे । वहीं अब जब इटली को पी पी ई की सख्त जरूरत है । तो चीन दान में लिए उन्ही उपकरणों को इटली को बेच रहा है । वुहान से फैले वायरस  ने यूरोप में सबसे ज्यादा तबाही इटली में मचाई है । इटली में 15000 से ज्यादा लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गवां चुके है । वहा डाक्टरों और नर्सो पर सबसे ज्यादा संकट है ।  "द स्पेक्टेटर" के मुताबिक , इस संकट की घड़ी में मानवता का मुखौटा पहले चीन ने दुनिया को दर्शाया की वह इटली को पी पी ई दान में देगा । लेकिन बाद में चीन की चोका देने वाली बात सामने आई है । कई मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि चीन ने इटली को पी पी ई दान में नहीं दिया बल्कि बेच है । 

No comments:

Post a Comment