Wednesday 1 April 2020

कोरोना वायरस के चलते , IPL रद्द होने पर 3 हजार करोड़ का नुकसान, नहीं मिलेगा क्रिकेटर्स को पैसा, मुश्किल में घरेलू खिलाड़ी

  • COVID-19 की वजह से 14 अप्रैल तक के लिए टला है IPL
  • मौजूदा सत्र पर मंडरा रहा रद्द होने का खतरा
  • टूर्नामेंट रद्द होने पर खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा पैसा
  • खेल न होने पर फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों का वेतन नहीं देंगे
  • ऐसे में घरेलू खिलाड़ी मुश्लिल में पड़ते दिख रहे हैं

विस्तार :

कोई खेल नहीं तो कोई वेतन नहीं। इस साल आईपीएल में करार करने वाले खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हो सकता है, क्योंकि अभी इसे स्थगित कर दिया गया है। तब तक इसके आगे आयोजित होने की संभावना नहीं है, जब तक BCCI साल के अंत में इसकी वैकल्पिक विंडो तैयार नहीं कर लेता। आईपीएल फ्रैंचाइजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल भुगतान का तरीका ऐसा है कि टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले 15% राशि दे दी जाती है। टूर्नामेंट के दौरान 65% दी जाती है। बची हुई 20% टूर्नमेंट खत्म होने के बाद निर्धारित समय के अंदर दी जाती है। बीसीसीआई के विशेष दिशानिर्देश हैं। निश्चित रूप से किसी भी खिलाड़ी को अभी कुछ नहीं दिया गया है।’

No comments:

Post a Comment