Sunday 5 April 2020

कोरोना वायरस की दवा बनाने की उम्मीद बढ़ी , एंटी पेरासाइटिक ड्रग से कामयाबी मिली : ऑस्ट्रेलिया



कोरोनावायरस के पीड़ितो के इलाज के लिए दवा बनाने की उम्मीद बड़ गई है । ऑस्ट्रेलिया के मोनाश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार पहले से मौजूद एंटी पेरासाइटिक ड्रग 48 घंटे में नॉवेल कोरोनावायरस को खत्म कर सकता है । मोनाश यूनिवर्सिटी की सह लेखिका कायली वाग स्टाफ ने कहा हमने पाया कि दवा की एक ही खुराक 48 घंटे में सभी वायरल आर एन ए को खत्म कर सकती है और इससे 24 घंटे में ही आधे से ज्यादा वायरस खत्म हो गए । हालाकि वाग़स्टाफ ने आगाह किया है कि ड्रग का परीक्षण लैब में विकसित वायरस कोशिकाओं पर किया गया है । इंसानों पर इसका परीक्षण किए जाने की जरूरत है । वायरल बीमारियों में आइवर्मेक्टिन को बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और यह पूरी तरह सुरक्षित दवा है । उन्होंने कहा कि जब कॉरॉना महामारी की कोई मान्य दवा नहीं है । ऐसे में दुनिया में पहले से आइवर्मैक्टिन जैसी दवा है , तो इसे आजमाया जाना चाहिए , जो लोगो के लिए मददगार हो सकती है ।

#stayhome #coronavirus

No comments:

Post a Comment