Monday 6 April 2020

हैदराबाद की कंपनी ने बनाई कोविड-19 की वैक्सीन, जानवरो पर परीक्षण शुरू

3 माह बाद इंसानों पर टेस्ट संभव , सफल रहा तो साल के अंत तक बाज़ार में आ सकते है वेक्सिन


 कोरोनावायरस की वैक्सीन बनानें के लिए दुनियाभर में मची होड़ के बीच हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने भी वैक्सीन तेयार करने का दावा किया है । अमेरिका में इसका परीक्षण जानवरो पर शुरू हो चुका है । परीक्षण 3 से 6 माह तक चलेगा । सफल रहा तो भारत में इंसानों पर ट्रायल होगा । सबकुछ सही रहा तो 2020 के अंत तक यह वैक्सीन बाज़ार में आ सकती है ।
      वैक्सीन कि सिर्फ एक बूंद नाक में डालनी p एहोगी । कोरॉफ्लू नाम की यह वैक्सीन कोरोनावायरस के साथ ही फ्लू का भी इलाज करेगी । भारत बायोटेक के सी एम डी डॉक्टर कृष्णा ऐला ने कहा कि कोरोनावायरस नाक से शरीर में जाता है । इसलिए वैक्सीन के लिए भी नाक का रास्ता चुना है , ताकि वायरस पर तेज और गहरा असर हो । 
        कंपनी सालाना 30 करोड़ डोज बनाने की तैयारी में है । उन्होंने बताया कि देश में एनिमल ट्रायल और जीन सिंथेसिस सुविधा नहीं होने के कारण वैक्सीन का जानवरो पर परीक्षण अमेरिका में करवाना पड़ा है । परीक्षण के लिए जरूरी चूहे भी देश में नहीं मिलते । अमेरिका से मंगवाने में दो साल लग जाते । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें वैक्सीन विकसित होने की जानकारी मिली है । सरकार चाहती है कि इस वायरस की वैक्सीन जितनी जल्द हो सके , इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो ।

No comments:

Post a Comment