Sunday 10 May 2020

Assignment Answers : FUNDAMENTALS OF PLANT PATHOLOGY (APP010)

Assignment Link : https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeec3ihzteXPoq1WT8_55Ryxr254HjCVIjIkLeBWJuKBkxv8g/formResponse

Answers :
1.Greek
2.Inquiry into plant
3.Surpal
4.Anton De Berry
5.Professor Millardet
6.Phytopthora Infestance 
7.Disease
8.Resistance to water logging
9.Parasites
10.Pathogenecity
11.Leeuwenhoeck
12.T.J. Burill
13.Obligate Parasites
14.Internally seed borne
15.Well defined Nucleus






Monday 20 April 2020

घर में बैठे बैठे ताज़ा करे स्कूल और दोस्तो के साथ बिताए पल इस कविता के द्वारा

https://teremerealfaaaz.blogspot.com/?m=1

इस लिंक पर क्लिक कर ताज़ा करिए स्कूल और दोस्तो के साथ बिताए दिन ।

Thursday 16 April 2020

भारत को बचाने के लिए सरकार के 20 कदम

"कोरोना को मात देने भारत है तैयार "
1.सरकार ने covid-19 इकोनोमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है । यह सभी हितधारकों के संपर्क में रहेगी , उनसे प्रतिक्रिया लेगी और उसके मुताबिक फैसले करेगी ।

2.गरीबों , प्रभावित लोगों और मजदूरों को ध्यान में रख कर 1.70 करोड़ रुपए के आर्थिक सहायता पैकेज का ऐलान किया गया है । 

3.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगो को तीन महीने तक 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल के साथ ही एक किलो दाल मिलेगी ।

4.नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम के तहत लगभग 3 करोड़ दिव्यांगो , वृद्धों और विधवाओं को तीन माह तक दो किश्तों में 1 हजार रूपए अतिरिक्त मिलेंगे । 

5. उज्जवला योजना के तहत पांच किलो का गैस सिलिंडर का इस्तेमाल कर रहे गरीब परिवारों को तीन महीनों तक आठ रिफिल और 14.2 किलो के सिलेंडर तक की छूट मिलेगी । 8.3 करोड़ गरीब महिलाओं को अगले तीन महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा । 

6.पी एम किसान सम्मान योजना की पहली किस्त के रूप में 8.69 करोड़ किसानों को 13,855 करोड़ रुपए जारी किए गए है ।

7.मनरेगा के तहत पहले जहा मजदूरों को 182 रूपए रोज मिलते थे , अब 202 रूपए मिलेंगे ।

8.लगभग 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर माह 500 रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे । 

9.कोरोना वायरस महामारी से लडने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रति व्यक्ति 50 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया गया ।

10.सहायता समूहों में महिलाओं और उनसे जुड़े 7 करोड़ परिवारों के स्वरोजगार के लिए कोलेट्रल फ्री लोन की राशि को दोगुना करके 20 लाख रुपए करने का फैसला ।

11.जहा 100 से कम कर्मचारी है या 90% कर्मचारी 15 हजार से कम वेतन पाते है उन संस्थानों के पी एफ खातो में सरकार तीन महीने तक कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को ही 12-12% के हिस्से का पैसा डालेगी ।

12. कोविड-19 से जुड़ी जानकारी प्रदान करने और लोगो को जागरूक करने के लिए आरोग्य सेतु नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया । 

13.देशभर के लोगो को जरूरत का सामान आसानी से पहुंचाने के लिए 20 लाख खुदरा दुकानें खोलने की योजना , इनका नाम सुरक्षा स्टोर्स होगा ।

14.एक विशेष प्रावधान के तहत , अब कर्मचारी भविष्य निधि खाते से तीन माह का वेतन निकाला जा सकेगा । निकासी को सर्विस चार्ज से छूट दी गई है ।

15.व्यक्तियों और व्यवसायों को टैक्स रिफंड में 18,000 करोड़ रुपए की तत्काल मदद करने की घोषणा की गई है । 

16.वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक बढ़ाई गई । देरी से भुगतान पर ब्याज दर घटाकर 9% कर दी गई ।

17.मार्च , अप्रैल , मई के लिए जी.एस.टी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 30 जून 2020 तक बड़ा डी गई है । पांच करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को देरी से रिटर्न भरने पर कोई ब्याज या जुर्माना नहीं लगेगा ।

18.आधार को पेन कार्ड से जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी गई है ।

19. कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तत्परता पैकेज के रूप में 15,000 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है । मरीजों के लिए 1 लाख बेड की व्यवस्था हो चुकी है । 600 से अधिक अस्पताल सिर्फ कोरोना का इलाज कर रहे है । स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पी पी ई किट , टेस्ट किट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है । विदेशो से जल्दी टेस्ट रिजल्ट देने वाली किट इंपोर्ट की जा रही है ।

20.देश भर में 21 दिनों के लोक डाउन से कोरोना नियंत्रण में काफी सफलता मिली है । अभी थोड़ी कसर बाकी है जिसको देखते हुवे प्रधानमंत्री ने लोक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई है ।

*जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर कीजिए 

Monday 13 April 2020

*मुख्यमंत्री अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में प्रदेश सरकार ने यह किया तय_*

_*1*. सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।_
_ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी।_
_बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।_
_*2*. जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।_
_*3*. 30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।_
_*4*. 31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी।__
_*6*. वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वर्ग ए के जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच कोई आवागमन नहीं होगा। वर्तमान में लागू पास मान्य होंगे। स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा।_
_*7*. हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर जोखिम का आकलन कर डीएम निर्माण, औद्योगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेंगे।_
_*8*. स्टांप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलों में नियमों के अधीन अनुमति।_

👉🏻 *_ये भी हुआ तय_*
_*9*. *ये रहेंगे बंद* : होटल, धर्मशाला, होम स्टे, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेंट, बार, धार्मिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा।_
_*10*. हॉटस्पॉट को छोड़कर इनको रहेगी अनुुमति : खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे।_
_*11*. 15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।_
_*12*. अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक।_
_*13*. रियायत : वर्ग ए वाले जिलों के बीच सात बजे से लेकर एक बजे के बीच खुद के वाहनों से यात्रा हो सकेगी। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच वाहन नहीं चलेेंगे, केवल आवश्यक सामान की ढुलाई हो सकेगी।_
_*14*. वर्ग ए वाले जिलों सहित अगर कहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते हैं तो प्रतिबंध अधिक सख्त किए जाएंगे।_
_*15*. क्वारंटीन होने वालों को इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।_
_*16*. सभी निजी अस्पताल और अन्य चिकित्सीय संस्थाएं प्रदेश में खुली रहेंगी और सोशल  डिस्टेंस नीति का पालन होगा।_
_*17*. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा को वर्ग ए जिलों में अनुमति होगी।_

Saturday 11 April 2020

दुनियाभर में कोरोनावायरस के तीन टाइप , अमेरिका में "ए" टाइप से तबाही

इम्यून सिस्टम कमजोर करने के लिए लगातार बदल रहा :

 टाइप - ए ÷

* चमगादड और पेंगोलिन में मिले कोरोनावायरस जैसा 
* दुनियाभर में फैलाव की जड़ वायरस का यही प्रकार माना गया
* चीन में धीरे धीरे पर पूरी दुनिया में तेजी से फैला

टाइप - बी ÷ 


* वुहान में पाए गए वायरस का ही परिवर्तित रूप है 
* ए टाइप में मयुटेशन से बना , फैलाव की जड़ इसे है माना
* चीन में धीरे धीरे पर पूरी दुनिया में तेजी से फैला 

टाइप - सी ÷


* टाइप टू की ही संतति है , एक ही मयुटेशन अलग दिखता है 
* यूरोप में यह वाला प्रकार सिंगापुर के जरिए फैला 
* यह पहले दो प्रकरो जितना घातक नहीं है 

Tuesday 7 April 2020

मध्य प्रदेश शासन ने आमजन कि सुविधा के लिए जारी किए नंबर

राज्य शासन का हेल्पलाइन नंबर : 181
* स्वास्थ्य विभाग भोपाल का नंबर : 0755-2537253/2411180
* संधिग्ध मरीजों की जानकारी देने के लिए : 07312567333
* सैनी टाइजेशन रिस्पॉन्स टीम : 7440443323/8839811588
* सर्दी खासी होने पर वॉट्सएप पर वीडियो कॉल से ले परामर्श : 74892-44895



Beware: fraudulent business in the name of Corona test kit

Kits are being sold for 40 thousand in the name of investigation at home

 * Frustrated to send the kit from courier after online payment

 * Messages are being sent to people from all over the state including Indore, Ujjain

 * The reality is that no such test kit has been made yet

 * Products are launched only after license and government approval
Viral message :
Hey guys, 
Good news for 
M.P. now
Covid-19 Rapid test kit
is available in our state 
also . The test gives you
results instantly just
like diabetic/pregnancy
test with accuracy
of 93% . Whoever 
feels they are prone
to infection or any 
member of their family
please test yourself 
with this kit and save
yours and your family
From this pandemic
 outbreak . 
If u required contact us
 -8989711374
reality :

 } At present, no such kit has been made so that Kovid-19 can be tested at home.  If this happens, there is no need for such a big lab.  The reality is that a self-check kit cannot be sold without government approval and license.  If not destroyed properly after use, it proves very dangerous.

 Spread this message as much as possible so that no person is a victim of fraud.

Plz share