Tuesday 31 March 2020

चीनी सरकार की सलाह - भालू के अंगो से बनाई गई दवा मरीजों को दे

UPDATES 31/03/2020

* चीनी सरकार की सलाह - भालू के अंगो से बनाई गई दवा मरीजों को दे

* कोरोना से इंदौर में चौथी मौत, आठ नए में मरीज मिले, इनमें से एक ही परिवार के तीन

* इंटरनेट स्पीड में भारत की रेंक 128 , इन दिनों लोड ज्यादा , क्योंकि इस्तेमाल 72% बड़ा

* शाजापुर के एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने के लिए आर.टी.ओ की सील लगाकर फर्जी हस्ताक्षर से बनाया पास 

* जी.डी.पी : 10 साल में 218% की ग्रोथ के साथ छह स्थान ऊपर आ चुका है भारत

* राजस्थान के जयपुर में डॉक्टर्स को दी गई घटिया किट ; डॉक्टर बोले - इससे सामान्य वायरस भी नहीं मरेंगे

* फ्रांस और इटली में कोरोना के मरीजों को ट्रेन पर हेलीकॉप्टर के जरिए जर्मनी भेज रहे 

* ब्रिटेन : 24 घंटे में 180 मौत , रोज 10 हजार टेस्ट , 25% डॉक्टर बीमार पड़े

* मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोग लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पतंगबाजी से कर रहे है मनोरंजन 

* क्वारांटाइन का उल्लघंन करने पर गुजरात में 8 हजार लोग पुलिस ने हिरासत में लिए

लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने मांगी 25 हजार वर्कर्स के बैंक अकाउंट की जानकारी

अभिनेता सलमान खान लॉकडाउन के दौरान  25 हजार वर्कर्स के बैंक अकाउंट में सीधे मदद की राशि भेजेंगे


बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज से  25 हजार डेली वेजेस वर्कर्स के बैंक अकाउंट नंबर मंगवाए है । वे वर्कर्स के खाते में  मदद के तौर पर डायरेक्ट रकम भेजेंगे । इस खबर की पुष्टि करते हुवे फेडरेशन के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी ने बताया , कि यह उस दिन की बात है जब देश  21 दिन के लिए लॉकडाउन की अनाउंस मेंट हुई थी । उस दिन सलमान खान के सेक्रेटरी से हमारी बात हुई थी । उन्होंने पूछा कि ऐसी हालत वर्कर्स क्या करेंगे ? उन्होंने सभी जरूरतमंद वर्कर्स की डिटेल और बैंक अकाउंट नंबर मांगे । फेडरेशन ने उन्हें  25000 वर्कर्स की डिटेल भेज दी । हालाकि हमें यह नहीं पता है कि वे कितनी रकम भेजेंगे  पर इतना यकीन है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान वे मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था जरूर करेंगे  और मुझे तो उससे भी ज्यादा की उम्मीद है । वे हमेशा से फेडरेशन की मदद करते आए है  हर  साल वे मेडिकल के लिए डेढ़ करोड़ दान करते है। जबसे बीइंग हयूमन बना है तबसे यह सिलसिला चलता आ रहा है।


#beinghuman #coronavirus #coronaindia #salmanKhan #sallubhai #narendramodi

Monday 30 March 2020

मंदसौर यूनिवर्सिटी ; कोरोना के मरीजों हेतु देने को तैयार सर्व सुविधायुक्त 100 बिस्तरों का अस्पताल


#coronavirus #mandsauruniversity #agriculture #narendramodi 

देखिए कोरोना वायरस पर जनसंवाद


Zee News का जनसंवाद अभियान ☑️☑️☑️

#coronaupdates #coronavirus

Don't use these websites for any coronavirus-related updates

Don't use these websites for any coronavirus-related updates

People are searching the web for new information on the Covid-19 outbreak to protect themselves and their families. The cybercriminals are taking advantage of this situation and trying to hack into people's accounts .



Agencies
It's important that people stick to genuine media websites and official government accounts for any update on coronavirus pandemic as a lot of fake news is being spread around the virus outbreak.
As more and more people are using internet by sitting at home and trying to get information about the coronavirus pandemic, there is a list of websites that you should strictly stay away from.

People are searching the web for new information on the Covid-19 outbreak to protect themselves and their families. The cybercriminals are taking advantage of this situation and trying to hack into people's accounts. India already sees a large number of cyber crimes. It is important to strictly avoid these websites.
ADVERTISEMENT
The list of domain names was issued by DCP Cybercrime on its twitter handle. They are:


coronavirusstatus[.]space
ADVERTISEMENT
coronavirus-map[.]com
blogcoronacl.canalcero[.]digital
coronavirus[.]zone
coronavirus-realtime[.]com
ADVERTISEMENT
coronavirus[.]app
bgvfr.coronavirusaware[.]xyz
oronavirusaware[.]xyz
corona-virus[.]healthcare
ADVERTISEMENT
survivecoronavirus[.]org
vaccine-coronavirus[.]com
coronavirus[.]cc
bestcoronavirusprotect[.]tk
coronavirusupdate[.]tk


Earlier, Cyber security firm had warned that cybercriminals were using the scare around coronavirus to spread malicious activity.
“Hackers around the globe have found the Coronavirus serving them well as an enabler for their activities and are still riding the wave of the epidemic. Our Global Threat Index for January 2020 shows cyber-criminals are exploiting interest in the global epidemic to spread malicious activity, with several spam campaigns relating to the outbreak of the virus,” Check Point had said.
It's important that people stick to genuine media websites and official government accounts for any update on coronavirus pandemic as a lot of fake news is being spread around the virus outbreak

Coronavirus Updates: कोरोना संकट से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स आई आगे, 116 करोड़ रूपये किए दान

Coronavirus Updates: कोरोना संकट से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स आई आगे, 116 करोड़ रूपये किए दान
कोरोना संकट से मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सभी अर्धसैनिक बलों के कर्मियों ने PM CARES फंड में अपने एक दिन की वेतन यानी कुल 116 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। जिसपर गृह मंत्री अमित शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया है। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस (COVID-19) पर सुझाव दिए। अपने पत्र में राहुल गांधी ने कहा है कि 'हम इस भयंकर चुनौती से लड़ने और उस पर काबू पाने में सरकार के साथ खड़े हैं।'केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे लॉकडाउन के दौरान लोगों को एक शहर से दूसरे शहर में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं। मजदूरी की सही समय पर भुगतान सहित अपने काम के स्थान पर प्रवासी मजदूरों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। छात्रों या मजदूरों को घर खाली करने के लिए कहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 979 मामले सामने आए हैं। वहीं 25 लोगों की मौत हो गई। 86 लोग ठीक हो गए हैं।

Sunday 29 March 2020

वायरल कोरोना वायरस कविता

nileshrathore1174@gmail.com

कोरोना कविता... 

देखो चीन ने जैसे कोई किया हो जादू -टोना
देखो पूरी दुनिया बोल रही है कोरोना कोरोना
अपनी चुन्नी चुन्नी आंखों से जब डरा ना पाया
चमगादड़ खा अपनी बीमारी सबको सरकाया 

अच्छा खासा इंसान देखो बंदर बन के डोल रहा... 

चाऊ चाऊ करके हम चाव से खाते थे चाऊमीन
नाशपीटे बुरा हो तेरा तूने मजे हमारे लिए छीन
अच्छा खासा इंसान देखो बंदर बन के डोल रहा
हाथ मिला के बनता अंग्रेज अब नमस्ते बोल रहा 

देखो मुस्का वुस्का लगाने से गलती हो गयी एक... 

देखो तो टी वी वालेन की बांछें कैसी खिल रहीं
जैसे पराठे संगे पुदीना चटनी उनको फ्री मिल रही
देखो मुस्का वुस्का लगाने से गलती हो गयी एक
पति हमारे चल दिए और किसी का हाथ लेके टेक 

हाये मइया मइया...

थोड़ी सी सावधानी कर लो ,ना करो दइया दइया
वरना फिर करते रह जाओगे हाये मइया मइया

✓✓✓@शशि पांडेय

बनो सनातन कुछ ना होना...

बन्द करो करोना का रोना
बनो सनातन कुछ ना होना
तन- मन- जीवन हिन्दू हो तो
सदा स्वस्थ कोई रोग ना होना

खाना में शाकाहार करो... 

करना है तो करो नमस्ते
शेक हैंड मत करोना
खाना में शाकाहार करो
मांसाहार मत  करोना

मदिरा पान मत  करोना...


रोज करो तुलसी का सेवन ,
धूम्रपान मत  करोना
नीम गिलोय का घूंट भरो
मदिरा पान मत  करोना

फ़ास्ट फ़ूड मत करोना...

देशी भोजन रोज करो
फ़ास्ट फ़ूड मत करोना
हाथ साफ दस बार करो 

लाश दफन मत करोना...

कहीं गंदगी मत करोना
अग्नि संस्कार करो शव का
लाश दफन मत करोना

✓✓✓✓@डॉ विदुषी शर्मा

ये कविताएं शशि पांडेय और डॉ विदुषी शर्मा की फेसबुक वॉल से ली गई हैं।

#coronakavita #coronapoemViral corona poem

जानिए कोरोना से किस देश में कितने लोग संक्रमित है

कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 664,873 हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस ने 30,943 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.

इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्‍या बहुत तेजी से बढ़ी है. अब सबसे ज्यादा मौत के लिहाज से इटली सबसे ऊपर है. कोरोना वायरस चीन के वुहान से अन्‍य देशों में फैला है. अमेरिका में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गयी है.

चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 81,439 है जबकि कोविड 19 की वजह से 3300 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 123,750 हो गई है.

#coronaupdates #coronavirus

जानिए कोरोना कितना ख़तरनाक है एवं इसके संभावित लक्षण

कोरोना आखिर कितना ख़तरनाक है ?
जब तक हमें ये जानकारी नहीं है कि संक्रमण के कुल मामले कितने हैं, तब तक कोविड 19 की सटीक मृत्यु दर निकालना असंभव है. फ़िलहाल जो आकलन किया जा रहा है, उसके मुताबिक़, कोरोनोवायरस से संक्रमित होने वाले कुल लोगों में से एक फीसदी लोगों की मौत हो रही है.
लेकिन अगर ऐसे मरीज़ों की संख्या ज़्यादा होगी जिनमें लक्षण स्पष्ट नहीं हैं तो इसके आधार पर निकाली गई मृत्यु दर कम हो सकती है.
सामान्य लक्षणों के अलावा क्या हो सकते हैं संभावित लक्षण
अगर कोरोना वायरस के सामान्य लक्षणों की बात करें तो इसमें बुख़ार और सूखी खांसी होती है. अगर आपको ये लक्षण ख़ुद में दिखें तो संभव है कि आप पॉज़ीटिव हो सकते हैं.
कुछ मामलो में गले में ख़राश, सिर दर्द और डायरिया की शिकायत भी पायी गई थी, जिसके बाद टेस्ट कराने पर रिज़ल्ट पॉज़िटिव आया.
हाल के दिनों में एक और लक्षण सामने आया है. बहुत से लोगों ने बताया कि उन्हें किसी भी चीज़ की गंध समझ नहीं आ रही थी. यानी ये भी एक लक्षण है.
लेकिन सबसे अहम सवाल यह है कि क्या हल्की या सामान्य सर्दी के लक्षण जैसे नाक बहना और छींकना भी कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं? दरअसल कुछ मामले इन लक्षणों के साथ भी सामने आए हैं.



कई शोधों के मुताबिक़, ऐसा भी हो सकता है कि कोई शख़्स संक्रमित हो लेकिन उसमें कोई लक्षण नज़र ना आए और उसे पता ही ना चले कि वो संक्रमित है.

#coronaindia #coronaworld #coronaupdates #covid-19

कोरोना वायरस डेली अपडेट्स (29 मार्च 2020)

*देश (भारत) में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 200 नए केस ; 4 दिन में दोगुने हुए संक्रमित

*देश में 24 मार्च तक 569 मरीज थे , 28 मार्च को 77% बड़ गए 

*अमेरिका में 1.4 लाख संक्रमित , 18 हजार केस एक ही दिन में आए

*पूरी दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 6लाख पार , 1लाख मरीज सिर्फ 6 घंटे में बड़े 

*ब्रिटेन में 12 हफ्ते तक लॉक डाउन बड़ सकता है , बेवजह निकलने पर 93 हजार रूपए जुर्माना

*भारत में अभी तक 80 मरीज ठीक हुए

*एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि लक्षण जाने के बावजूद पीड़ितो में कारोना वायरस मौजूद रह सकता है 

*इटली : चर्च लोगो की लाश से भरे , लोग अपनो को विदा नहीं कर पा रहे , सेना ने मोर्चा संभाला

*अमेरिका के न्यूयॉर्क में हर 17 मिनट में एक मौत

*स्पेन में अब तक 5690 मौत

*दुनिया में अब तक 28,653 की मौत



  • #coronavirusdailyupdates

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करे ( कारगर उपाय )

इस वीडियो में बताए गए सभी उपाय आपको कोरॉना वायरस से बचाने में बहुत मददगार साबित होंगे !!



वीडियो में जैसे बताया गया है वैसा करने पर आपको इस वायरस से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है !! 
आप अपना व अपने परिवार का ध्यान रखे !! 
#2019coronadailyupdates